उत्तराखंड–कुमाऊ द्वार महोत्सव-2025’ में लोक संस्कृति की छटा, मुख्यमंत्री ने किया प्रतिभाओं का सम्मान…

हल्द्वानी। हल्द्वानी में कुमाऊँ द्वार महोत्सव-2025’ का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भाग लेकर सांस्कृतिक प्रतिभाओं और लोक कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। समारोह में देवतुल्य जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन उत्तराखंड की समृद्ध लोक संस्कृति, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना के प्रतीक हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार प्रदेश की लोक कला, लोक संस्कृति एवं स्थानीय बोलियों को संरक्षण और प्रोत्साहन देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। युवाओं को उनकी जड़ों, मिट्टी और संस्कृति से जोड़ना ही हमारा संकल्प है।”
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री को युवाओं, माताओं-बहनों और वरिष्ठजनों से भरपूर स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त हुआ, जिससे वे अभिभूत दिखाई दिए।
इस अवसर पर विधायक श्री राम सिंह कैड़ा, *मेयर श्री गजराज सिंह बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रताप बिष्ट, सहित संगठन के विभिन्न पदाधिकारी, दायित्वधारीगण एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
‘कुमाऊँ द्वार महोत्सव’ में पारंपरिक वेशभूषा, लोकगीत, नृत्य और कुमाऊंनी व्यंजनों की भी झलक देखने को मिली, जिसने स्थानीय जनता के साथ-साथ पर्यटकों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रदेश सरकार द्वारा इस प्रकार के आयोजनों को और अधिक व्यापक स्वरूप देने की योजना भी जताई गई, जिससे लोक संस्कृति को वैश्विक मंच तक पहुँचाया जा सके।


