बिग ब्रेकिंग उत्तराखंड–परिवहन निगम की बस यहां हुई दुर्घटनाग्रस्त, इतने यात्री सुरक्षित….

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा होने से बच गया। देहरादून से उत्तरकाशी आ रही परिवहन निगम की बस मोरिमाणा के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई। गनीमत यह रही कि बस चीड़ के पेड़ के सहारे रुक गई। अगर चीड़ के पेड़ पर बस न रुकती तो गहरी खाई में गिरती। बस में कुल 21 सवारियां थी।

यह भी पढ़ें:  मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने बीएसएनएल, एयरटेल एवं जियो नेटवर्क के राज्य स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की

रोडवेज संख्या यूके 07-जीए-3246 सुबह करीब 5:30 बजे देहरादून से उत्तरकाशी के लिए जा रही थी। मंगलवार को बस अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर निकल गई। गनीमत रही कि बस पेड़ों पर अटक गई।

यह भी पढ़ें:  वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की स्मृति में राजकीय क्रांति दिवस मेला-मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को किया याद

बस में कुल 21 सवारी थी। बस में सभी सवारी सुरक्षित हैं। कुछ को हल्की फुल्की चोटें आई हैं। अभी तक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।