बिग ब्रेकिंग–फिल्मी अंदाज में जेल ब्रेक, फरार हुआ कैदी, पांच घंटे बाद जंगल से पकड़ा गया…

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में मंगलवार सुबह एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जब सितारगंज स्थित संपूर्णानंद शिविर केंद्रीय कारागार से एक सजायाफ्ता कैदी फरार हो गया। इस फिल्मी अंदाज में हुई जेल ब्रेक ने जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कैदी की पहचान पवन सैनी निवासी बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। सुबह की कैदियों की गिनती के दौरान वह गायब मिला, जिससे हड़कंप मच गया। जेल अधिकारियों ने उसकी झोपड़ी की तलाशी ली, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई और चारों ओर अलर्ट जारी कर दिया गया।
पुलिस और जेल प्रशासन की संयुक्त टीम ने जंगल और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया। आखिरकार करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कैदी को जेल से करीब एक किलोमीटर दूर लालरखास क्षेत्र के जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया।
जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली, लेकिन यह घटना कारागार की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवालिया निशान छोड़ गई है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक अनुराग मलिक ने बताया कि कैदी को पकड़ लिया गया है और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है और लापरवाही बरतने वालों पर भी कार्रवाई तय है।
यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि कैदियों की निगरानी और जेल सुरक्षा को लेकर और ज्यादा सतर्कता की जरूरत है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।


