बिग ब्रेकिंग–उत्तराखंड पुलिस में बड़ा फेरबदल, चार अधिकारियों के बदले दायित्व…

7bcnq1d4_teacher-transfer-_625x300_05_August_25
खबर शेयर करें -

 

उत्तराखंड पुलिस विभाग में मंगलवार को महत्वपूर्ण प्रशासनिक परिवर्तन किए गए। पुलिस महानिदेशक द्वारा 24 नवंबर 2025 को जारी आदेश के तहत चार अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए उन्हें नई ज़िम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। मुख्यालय के अनुसार, यह कदम पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व परिणाममुखी बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–गोवा क्लब हादसा, उत्तराखंड के पाँच युवकों की छीनी जिन्दगी, परिवारों में पसरा मातम, प्रशासन ने की सभी की पहचान...

 

जारी स्थानांतरण सूची इस प्रकार है—

 

जूही मनराल को हरिद्वार से स्थानांतरित कर अधिसूचना मुख्यालय में नियुक्त किया गया है।

 

नितिन लोहनी, जो सीओ हल्द्वानी के पद पर कार्यरत थे, अब सीबीसीआईडी हल्द्वानी में नई भूमिका निभाएँगे।

यह भी पढ़ें:  चमोली में नशा-मुक्ति अभियान की बड़ी कार्रवाई, महिला तस्कर 512 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार...

 

रविकांत सेमवाल, जिन्हें अब तक सचिवालय विधानसभा सुरक्षा में दायित्व मिला हुआ था, उन्हें नैनीताल भेजा गया है।

 

दीपेन्द्र सिंह को 40वीं वाहिनी पीएसी से स्थानांतरित करते हुए हरिद्वार में नई तैनाती दी गई है।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–गोवा क्लब हादसा, उत्तराखंड के पाँच युवकों की छीनी जिन्दगी, परिवारों में पसरा मातम, प्रशासन ने की सभी की पहचान...

 

मुख्यालय ने कहा है कि नई तैनातियों से विभिन्न क्षेत्रों में पुलिसिंग की गुणवत्ता और बेहतर होने की उम्मीद है। आदेश के अनुसार सभी तबादले तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।

 

 

 

Ad Ad Ad