बिग ब्रेकिंग–यहां जिस्मफरोशी का अड्डा ध्वस्त, महिला- पुरुष सहित पांच गिरफ्तार–मास्टरमाइंड की तलाश जारी…

खबर शेयर करें -

यहां

हरबर्टपुर में जिस्मफरोशी का अड्डा ध्वस्त, 5 गिरफ्तार, मास्टरमाइंड की तलाश जारी।

 

देहरादून, 2 सितम्बर। दून पुलिस ने सोमवार रात हरबर्टपुर क्षेत्र में किराये के मकान में चल रहे जिस्मफरोजिस्मफरोशीशी के धंधे का भंडाफोड़ किया। पुलिस की औचक छापेमारी में दो महिलाएं और तीन पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए। मौके से पुलिस ने नकदी और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।

 

 

छापेमारी विकासनगर पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) की संयुक्त टीम ने की। पुलिस ने मकान के केयरटेकर समेत कुल 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इस पूरे नेटवर्क का मुख्य संचालक राजकुमार नामक व्यक्ति फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–फिल्मी स्टाइल में आबकारी निरीक्षक पहुंची घर की अलमारी तक, गढ़वाल से कुमाऊं तक शराब माफियाओं पर शिकंजा, पकड़े गए तस्कर तरन और मोंटी...

 

 

पुलिस पूछताछ में मकान के केयरटेकर जय नारायण शर्मा ने खुलासा किया कि यह मकान राजकुमार नाम के व्यक्ति ने किराये पर लिया था। राजकुमार बाहरी राज्यों की महिलाओं को बुलाकर उनसे देह व्यापार करवाता था।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–दो बच्‍चों की मां पति के जिगरी दोस्त संग हुई फरार, पत‍ि ने थाने पहुंचकर पुल‍िस से लगाई मदद की गुहार...

 

 

ग्राहकों से वह फोन पर संपर्क करता और तय पैसे लेने के बाद उन्हें मकान में बुलाता। जबकि केयरटेकर जय नारायण मैनेजर की तरह काम संभालता और ग्राहकों से पैसे वसूलता।

 

राजकुमार पहले भी देह व्यापार के आरोप में जेल जा चुका है।

 

गिरफ्तार अभियुक्त

जय नारायण शर्मा (45 वर्ष), ग्राम कांडा, बड़कोट, उत्तरकाशी

 

हरि किशोर (45 वर्ष), मंडी चौक, चिरंजीपुर, विकासनगर

 

विक्की (26 वर्ष), रामबाग, हरबर्टपुर

 

आंचल (23 वर्ष), मूल निवासी बनारस, वर्तमान में यमुनानगर, हरियाणा

यह भी पढ़ें:  बड़ी खबर: उत्तराखंड में अगले पांच दिन मौसम का कहर, ऊंची चोटियों पर हिमपात, गौला नदी खतरे से ऊपर...

 

सिमरन चौधरी (26 वर्ष), गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश

 

वांछित आरोपी:

राजकुमार, निवासी बाल्मीकि कॉलोनी, विकासनगर।

 

पुलिस टीम

कार्रवाई में एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान के नेतृत्व में टीम शामिल रही।

 

यह कार्रवाई पुलिस की सक्रिय एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग मुहिम का हिस्सा है। SSP देहरादून ने कहा कि ऐसे अपराधों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।

 

 

 

 

 

Ad Ad Ad