बिग ब्रेकिंग देहरादून- प्रदेश की पहली महिला IAS अधिकारी को बनाया गया आबकारी आयुक्त, कार्यभार संभालते ही गिनाई अपनी प्राथमिकताएं…

खबर शेयर करें -

देहरादून-प्रदेश की पहली महिला IAS अधिकारी को बनाया गया आबकारी आयुक्त, कार्यभार संभाल ही गिनाई प्राथमिकताएं।

 

 

उत्तराखंड बनने के बाद पहली बार एक महिला आईएएस अधिकारी को आबकारी आयुक्त बनाया गया है।

 

 

आईएएस अनुराधा पाल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने सोमवार को आयुक्त कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया।

 

 

2016 बैच की आईएएस अनुराधा ने मंगलवार को विभागीय बैठक बुलाई है। जिसमें अवैध और मिलावटी शराब पर पूर्णत: अंकुश लगाने और राजस्व संकलन बढ़ाने के उपायों पर चर्चा होगी।

यह भी पढ़ें:  सावन के दूसरे सोमवार पर मंदिरों में भक्तों का सैलाब, बारिश के बीच श्रद्धालु कर रहे जलाभिषेक

 

 

उन्होंने कहा कि जनभावनाओं का ध्यान रखते हुए राजस्व वृद्धि और अवैध व मिलावटी शराब की रोकथाम उनकी प्राथमिकता होगी।

 

 

 

पूर्व आयुक्त हरीशचंद्र सेमवाल की सेवानिवृत्ति के बाद सरकार ने अनुराधा को विभाग की कमान सौंपी है। उनकी नियुक्ति रणनीतिक तौर पर मानी जा रही है,

यह भी पढ़ें:  गैरसैंण सत्र को लेकर तैयारियां जोरों पर, 19 अगस्त से शुरू होगा सत्र

 

 

क्योंकि राज्य में कई जगहों पर शराब की दुकानों को लेकर महिलाओं का संघर्ष सामने आया है, जिसकी वजह से कई नए ठेकों के लाइसेंस भी रद्द करने पड़े।

 

 

 

माना जा रहा है कि आम महिलाओं से उनका संवाद सहज हो सकेगा। अनुराधा डीएम बागेश्वर रह चुकी हैं। उनके पास स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य प्रशासनिक कार्यों का अनुभव है।

यह भी पढ़ें:  कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों को मिल रहा पौष्टिक आहार, एफडीए चला रहा विशेष अभियान

 

 

आबकारी विभाग लाइसेंस नवीनीकरण में भी राजस्व लक्ष्य से पिछड़ चुका है। ऐसे में नई आबकारी नीति (2025-26) के तहत 5060 करोड़ का राजस्व लक्ष्य हासिल करना विभाग के सामने बड़ी चुनौती है।

 

 

 

Ad Ad Ad