बिग ब्रेकिंग–मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का डालनवाला पुलिस स्टेशन में औचक निरीक्षण, कोतवाल को किया लाइन हाज़िर…
देहरादून में कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अपनाते हुए डालनवाला पुलिस स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। विभिन्न बैठकों के बाद मुख्यमंत्री अचानक पुलिस स्टेशन पहुंचे, जिससे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने पुलिस थाने की कार्यप्रणाली, अभिलेखों, ड्यूटी रजिस्टर और व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान डालनवाला कोतवाल को लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से लाइन हाज़िर कर दिया गया।
मुख्यमंत्री धामी ने पुलिसकर्मियों से वाहन चेकिंग, सत्यापन (वेरिफिकेशन) ड्राइव, कानून-व्यवस्था और जनसुरक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सीएम ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि वे जनसेवा को सर्वोपरि मानकर कार्य करें और आम जनता के साथ संवेदनशील, पारदर्शी व जिम्मेदार व्यवहार रखें। उन्होंने कहा कि पुलिस व्यवस्था में अनुशासन, तत्परता और जवाबदेही बेहद जरूरी है।
मुख्यमंत्री के इस अचानक निरीक्षण को प्रशासनिक सख्ती और बेहतर कानून-व्यवस्था की दिशा में एक बड़ा संदेश माना जा रहा है।
