उत्तराखंड–ऐपण कला को एक नई पहचान देने वाली पूजा को द रियल हीरोज प्राइड ऑफ उत्तराखंड सम्मान…
भिकियासैण/भीमताल– ऐपण कला से अपने क्षेत्र का नाम लगातार रोशन करने वाली ओखलकांडा विकासखंड के नरतोला गांव की पूजा पडियार को देहरादून में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने द रियल हीरोज प्राइड ऑफ उत्तराखंड सम्मान दिया गया, जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
उल्लेखनीय है यह सम्मान पूजा पडियार सहित 10 अन्य लोगो को भी प्रदान किया गया। सम्मानित होने वाले लोगों में 5 महिलाएं और 5 पुरुष शामिल थे, जो अलग-अलग क्षेत्रों, संस्कृति, साहित्य, संगीत, कला, खानपान, आदि में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं।
पूजा पडियार सम्मानित होने वाले कलाकारों में सबसे कम उम्र की है, पूजा के द्वारा ऐपण से बनाए गए आकृति बहुत पसंद किए जा रहे है, वहीं पूजा पडियार की बहिन भावना पडियार भी अपने बहिन के साथ भी ऐपण में महारथ हासिल है। दोनों बहिनें अपनी पढाई के साथ-साथ ऐपण बनाने में भी अपना समय देते रहते है।
आज आलम यह है कि साथ ही देश विदेश से उनके द्वारा बनाए गए नेम प्लेट, को लोग अपने पंसन्द कर आरक्षित कर रहे है, जिससे काफी लोकप्रिय हो गए हैं, उन्होंने इस सम्मान के लिए अपनी माँता हेमा पडियार व पिता श्री सुरेंद्र सिंह और समस्त क्षेत्र वासियों का आभार व्यक्त किया है, और उन्होंने कहा कि उनके सहयोग और आशीर्वाद के बाद ही उन्हें ये सम्मान मिला है।
उनकी इस उपलब्धि पर शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रांत सह संयोजक डॉ सुरेंद्र पडियार, डीकर सिंह पडियार, धीरज सिंह, राजेंद्र सिंह, जगमोहन सिंह, प्रमोद सिंह आदि सभी क्षेत्रीय जनता ने उन्हें ढेर सारी बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…