Weather:- देहरादून समेत सात जिलाें में बारिश की चेतावनी, तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी

rain_alert_symbolic_image__1686369438
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के सभी जिलों के अधिकतर हिस्सों में आज (बृहस्पतिवार) भी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावनाएं हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर देहरादून समेत उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश व तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें:  चमोली में नशा-मुक्ति अभियान की बड़ी कार्रवाई, महिला तस्कर 512 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार...

 

 

इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश व तेज हवाओं के चलने की संभावना है, जबकि मैदानी इलाकों में तेज बारिश के साथ बिजली चमकने के आसार हैं। आने वाले दिनों की बात करें तो छह जून तक प्रदेश भर में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। सात व दस जून तक उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहेगा।