काम की खबर–भारी बारिश के चलते हल्द्वानी रामनगर हाईवे के बीच में पुलिया टूटने से रूट डायवर्जन…

खबर शेयर करें -

रूट डायवर्जन- आज दिनांक 07.07.2024 को अत्यधिक बरसात होने के कारण कालाढूंगी क्षेत्र में हल्द्वानी रामनगर हाईवे के बीच में पुलिया टूटने के कारण रूट डायवर्जन किया गया।

कृपया रुट प्लान के अनुसार ही यात्रा करें।

👉 रामनगर से हल्द्वानी आने वाले वाहन नया गाँव, बाजपुर, दोराहा, गदरपुर, रूद्रपुर, से होते हुए हल्द्वानी जायेंगे।

यह भी पढ़ें:  Breaking:- चमोली जिला अधिकारी और आबकारी अधिकारी के मुद्दे पर शासन ने लिया यह बड़ा फैसला

👉 देहरादून, हरिद्वार, बिजनौर, जसपुर, हल्द्वानी आने वाले वाहन काशीपुर से दोराहा, गदरपुर, रूद्रपुर से होते हुए हल्द्वानी जायेंगे।

👉 हल्द्वानी की ओर से कालाढूंगी बाजपुर/रामनगर को आने वाले वाहन हल्दानी से बाया रूद्रपुर गदरपुर, दौराहा, काशीपुर होते हुए जायेंगे।

यह भी पढ़ें:  मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने आपदा प्रबन्धन विभाग की समीक्षा कर दिए ये निर्देश

👉 दिल्ली/नोयडा गाजियाबाद / अफजलगढ/ जसपुर से हल्द्वानी आने वाले वाहन वाया काशीपुर, दौराहा, गदरपुर, रूद्रपुर से होते हुए हल्द्वानी जायेंगे।

👉 हल्द्वानी को जाने वाले दोपहिया वाहन वाया कालाढूंगी, चकलुवा, विदरामपुर, भांखडा पुल होते हुये हल्द्वानी जायेगे।

यह भी पढ़ें:  बड़ी खबर:- उत्तराखंड में सरकारी चावल के 26 नमूने फेल, इतने अफसरों पर ऐक्शन, CDO करेंगे जांच

सभी से अपील अनावश्यक रूप से नदी नालों के तेज बहाव पार करने का प्रयास न करें।

सतर्क रहें सुरक्षित रहें। किसी भी आपातकाल में 112 पर कॉल करें।