यहां एसएसपी ने किए दर्जनों चौकी प्रभारियों के तबादले, किसको भेजा कहां, पढ़िए यह खबर…

खबर शेयर करें -

जनपद उधम सिंह नगर के एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बड़े स्तर पर ट्रांसफर आर्डर जारी करते हुए कई दरोगाओं के तबादले कर दिए हैं।

एसआई दीपक जोशी को काशीपुर कोतवाली से रुद्रपुर कोतवाली, कपिल कांबोज को थाना गदरपुर तथा सुप्रिया नेगी को थाना आईटीआई भेजा गया है। एसआई जय प्रकाश चंद्र को कोतवाली रुद्रपुर से कोतवाली काशीपुर भेजा गया है। थानाध्यक्ष्ज्ञ दिनेशपुर अनिल उपाध्याय को चौकी प्रभारी पैगा, थाना आईटीआई बनाया गया है।

थाना आईटीआई पैगा चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार को प्रभारी चौकी बगबाड़ा, रुद्रपुर बनाया गया है। प्रभारी चौकी बाजार, रुद्रपुर नीमा बोहरा को प्रभारी चौकी प्रतापपुर, काशीपुर बनाया गया है।

यह भी पढ़ें:  लालकुआं पुलिस ने 01 वारंटी को किया गिरफ्तार...

एसएसआई कोतवाली जसपुर अनिल जोशी को दिनेशपुर थानाध्यक्ष बनाया गया है। प्रभारी चौकी महतोष, गदरपुर ओमप्रकाश को जसपुर कोतवाली का नया एसएसआई बनाया गया है।प्रभारी चौकी सूत मिल, जसपुर सुरेन्द्र प्रताप सिंह को प्रभारी चौकी सरकड़ा, सितारगंज बनाया गया है। प्रभारी चौकी नादेही, जसपुर धीरज लाल वर्मा को थाना पुलभट्टा भेजा गया है।प्रभारी चौकी धर्मपुर, जसपुर गणेश दत्त भट्ट को प्रभारी चौकी गूलरभोज, गदरपुर बनाया गया है। थाना ट्रांजिट कैंप में तैनात एसआई धीरज टम्टा को प्रभारी चौकी सूतमिल, जसपुर बनाया गया है। थाना पंतनगर में तैनात संजय सिंह को प्रभारी चौकी नादेही, जसपुर बनाया गया है।एसआई अशोक कुमार को कोतवाली रुद्रपुर से प्रभारी चौकी प्रतापपुर, नानकमत्ता बनाया गया है। प्रभारी चौकी सिडकुल सितारगंज चन्दन सिंह बिष्ट को प्रभारी चौकी धर्मपुर, जसपुर बनाया गया है। एसआई गणेश दत्त पांडेय को थाना गदरपुर से थाना ट्रांजिट कैंप, रुद्रपुर भेजा गया है। एसआई जितेन्द्र सिंह खत्री को थाना केलाखेड़ा से कोतवाली रुद्रपुर भेजा गया है। एसआई मुकेश मिश्रा को कोतवाली रुद्रपुर से थाना गदरपुर भेजा गया है। प्रभारी चौकी झनकट, खटीमा पंकज महर को प्रभारी चौकी बाजार, रुद्रपुर बनाया गया है।प्रभारी चौकी बन्नाखेड़ा, बाजपुर भगवान गिरी गोस्वामी को प्रभारी डीसीआरबी/सीसीटीएनएस रुद्रपुर बनाया गया है। एसआई महेश चंद्र कांडपाल को पुलिस लाइन से चुनाव सेल, पुलिस कार्यालय, रुद्रपुर भेजा गया है।प्रभारी चौकी गूलरभोज राकेश कठायत को थाना पंतनगर भेजा गया है। चौकी प्रभारी बगवाड़ा, रुद्रपुर विक्रम सिंह को प्रभारी चौकी बन्नाखेड़ा, बाजपुर बनाया गया है। चौकी प्रभारी बगवाड़ा, रुद्रपुर अशोक कांडपाल को प्रभारी चौकी झनकट, खटीमा बनाया गया है।

यह भी पढ़ें:  लालकुआं पुलिस ने 01 वारंटी को किया गिरफ्तार...

थाना पुलभट्टा में तैनात एसआई पवन जोशी को प्रभारी चौकी महतोष, गदरपुर बनाया गया है। थाना ट्रांजिट कैंप में तैनात एसआई प्रकाश चंद्र भट्ट को प्रभारी चौकी सिडकुल, सितारगंज बनाया गया है।