भवाली–बेरोजगार संघ के अध्यक्ष व टिहरी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार का युवा एकता मंच ने किया जोरदार स्वागत…

खबर शेयर करें -

कुमाऊं भ्रमण के दौरान भवाली पहुंचे उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष व टिहरी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार व उनकी टीम का भवाली में उत्तराखंड युवा एकता मंच ने किया भव्य स्वागत।

इस दौरान नगरपालिका हॉल लोगो व स्थानीय महिलाओं से खचाखच भरा रहा। इस मौके पर पंवार ने कहा कि राज्य गठन के बाद प्रदेश में जितनी भी सरकार आई उत्तराखंड की दशा-दिशा में कोई परिवर्तन नहीं आया।

यह भी पढ़ें:  मुख्य सचिव ने लोक निर्माण विभाग एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की राज्य के अंतर्गत चल रही एवं आगामी महत्त्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की

स्वरोजगार, मूल निवास, कठोर भू-कानून समेत उत्तराखंड को पर्यटन से जोड़ने को लेकर जो कार्य होने थे वह नहीं हुए। हाईकोर्ट की बेंच गढ़वाल में बनाये जाने से भेदभाव किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  अच्छी खबर दिल्ली से पिथौरागढ़ की हवाई यात्रा सस्ती, इतने रुपये प्रति सीट होगा किराया

अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच न कराकर जनता सरकार का रवैया देख चुकी हैं, पेपर लीक मामले ,विभिन्न सरकारी परीक्षाओं व भर्ती घोटालो से प्रदेश का युवा सरकार से तंग आ चुका हैं, जल्द सरकार नहीं चेती तो बेरोजगार संघ विरोध करेगा।

इस दौरान युवा एकता मंच संस्थापक पवन रावत, अध्यक्ष कबीर शाह, बेरोजगार संघ के कुमाऊँ-मंडल संयोजक भूपेंद्र कोरंगा, बाबा हेल्पलदैम फाउंडेशन संस्थापक शीलू कुमार, उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट के ब्यूरो चीफ कार्तिक उपाध्याय, तरुण कुमार आयुष कुमार, कार्तिक शाह, प्रदीप आर्य, दीपक आर्या, अनुज टम्टा, अरमान वारिस, वैभव आनंद, संदीप सिंह, आदि शहर की सैंकड़ो स्थानीय महिलाए मौजूद रही।

यह भी पढ़ें:  Breaking:- रुद्रपुर में दशकों पुरानी मजार ध्वस्त, प्रशासन और NHAI ने की कार्रवाई; भारी पुलिस बल तैनात