Weather:- बारिश से मौसम में बढ़ी ठंडक, दो दिन उत्तरकाशी में भारी बर्फबारी का रेड अलर्ट

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में इन दिनों मौसम बदला हुआ है। पहाड़ से मैदान तक बारिश ने मौसम में ठंडक बढ़ा दी है। वहीं, मौसम विभाग ने सात और आठ मई को उत्तरकाशी में भारी बर्फबारी का रेड अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

 

 

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पर्वतीय जिलों में आज भी बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने के साथ तेज दौर की बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी इलाकों में तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

 

 

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों की बात करें तो आठ मई तक प्रदेश में मौसम बदला रहेगा। पर्वतीय इलाकों में बारिश व ओलावृष्टि होने के आसार हैं। जबकि मैदानी इलाको में भी हल्की बारिश के साथ तेज हवाओं की संभावना है।