पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए चल रहा मतदान, मतपेटियों में कैद होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान सुबह 8 बजे से चल रहा है। प्रदेश के 12 जिलों के 40 विकासखंडों में मतदान प्रक्रिया चल रही है। इस चरण में 5,033 पदों के लिए 14,751 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं दूसरे चरण में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य,और जिला पंचायत सदस्यों के लिए कुल 5,033 पदों पर मतदान हो रहा है। इसके लिए 4,433 पोलिंग पार्टियां तैनात की गई हैं,कुल 8,276 मतदान केंद्रों और 10,529 मतदान स्थलों पर वोट डाले जा रहे हैं। विभिन्न मतदान केंद्रों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग चलेगी और प्रत्याशियों के भाग्य का फैसल मत पेटियों में कैद होगा