बिग ब्रेकिंग– अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य, यहां पहुंचे चोरी छिपे, जानिए फिर क्या हुआ…
अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य बुधवार शाम अचानक ऋषिकेश में गंगा भोगपुर स्थित वनंत्रा फैक्टरी पहुंचे। बताया जा रहा है कि वह फैक्टरी में इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों के साथ गए थे। करीब 45 मिनट बाद वह फैक्टरी से बाहर आकर मीडिया से बचते बचाते कार में बैठकर निकल गए।
हत्याकांड के बाद अब उनके यहां अचानक जाने से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
अंकिता हत्याकांड के बाद विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य की गंगा भोगपुर स्थित स्वदेशी ऑर्गेनिक फैक्टरी में बीते 30 अक्तूबर को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई थी। इससे पहले 24 सितंबर को भी पुलकित की फैक्टरी में आग लगी थी। विनोद आर्य पर हाल ही में नौकर ने मालिश के बहाने कुकर्म करने की कोशिश का अरोप लगाया था।
आरोप था कि उसने नवंबर में 10 हजार रुपये प्रति माह वेतन पर बतौर नौकर विनोद आर्य के यहां नौकरी की शुरुआत की। उसे यहीं कमरा दिया गया। हर रोज विनोद मालिश कराने के लिए अपने कमरे में बुलाकर अश्लील हरकतें करने लगा। कुछ दिन पहले उसे रात को कमरे में बुलाकर कुकर्म करने की कोशिश की। इसके बाद घर वापस चला गया। बाजार जाते समय उसकी बाइक को टक्कर मरवाते हुए घायल कर दिया गया। इतना ही नहीं उसने अपनी जान का भी खतरा जताया था।
बता दें कि 18 सितंबर की रात को वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने राजस्व पुलिस चौकी में अपनी कर्मचारी अंकिता भंडारी के गुमशुदा होने की शिकायत दी थी। करीब तीन दिनों तक इस मामले की ढिलाई से जांच की गई। इसके बाद शासन के निर्देश पर मामले को रेगुलर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पुलिस ने पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और अंकित से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने सारी बात उगल दी। पता चला कि पुलकित और अंकिता के बीच झगड़ा हुआ था। ऋषिकेश से लौटते वक्त अंकिता और पुलकित के बीच नहर किनारे फिर से विवाद हुआ और इस बीच पुलकित ने अंकिता को नहर में धक्का दे दिया था।
पुलिस ने इस मामले में 22 सितंबर को पुलकित, अंकित और सौरभ को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद ही वनंत्रा रिजॉर्ट सुर्खियों में आया था।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…