वैष्णो देवी के दर्शन करायेगा आईआरटीसी, पैकेज की कीमत हैं बजट में, साथ में मिलेगा हरिद्वार-ऋषिकेश घूमने का भी मौका…

अगर आप यहां लंबे समय से माता वैष्णो देवी, हरिद्वार और ऋषिकेश घूमना चाहते हैं, तो समझ लीजिए इच्छा पूरी होने वाली है। दरअसल IRCTC एक शानदार टूर पैकेज लेकर आ रहा है, जिसमें इन सभी पवित्र जगहों को कवर किया जाएगा। आइए जानते हैं इस टूर पैकेज के बारे में।

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लि. (IRCTC) उन लोगों का खास ख्याल रखता है, जो घूमने-फिरने के शौकीन हैं। ऐसे में आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर कई शानदार ऑफर देख सकते हैं। और उन्हीं पैकेजेस में से हम लेकर आएं हैं एक सस्ता टूर, जहां आप अपनी फैमिली और बच्चों के साथ जा सकते हैं।

हम बात कर रहे हैं माता वैष्णो देवी मंदिर की, जिसे भारत का सबसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कहा जाता है। भक्त दूर-दूर से माता के दर्शन के लिए यहां आते हैं। यही नहीं इस पैकेज के जरिए आप हरिद्वार और ऋषिकेश को भी कवर कर सकते हैं। आइए जानते हैं ये टूर पैकेज कब से शुरू होगा और इसे बुक करने के लिए कितने पैसे देने होंगे।

IRCTC की ओर से डिजाइन किए गए इस टूर पैकेज का नाम ‘Mata Vaishno Devi with Haridwar-Rishikesh’ है। जिसमें देशभर से लोग शामिल हो सकते हैं। इस टूर पैकेज की शुरुआत 17 अक्टूबर से हो चुकी है। जिसमें कुल सीटें 578 हैं। इसमें SL सीटें 320 और 3 AC सीटें 206 और 2 AC सीटें 52 हैं।
Mata Vaishno Devi with Haridwar-Rishikesh’ का टूर पैकेज 9 रात और 10 दिन का है। जिसमें यात्रियों को आगरा, मथुरा, श्री माता वैष्णो देवी, हरिद्वार और ऋषिकेश घुमाया जाएगा। इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) के जरिए सैर कराई जाएगी।
IRCTC ने यात्रियों के बजट को ध्यान में रखते हुए इस टूर पैकेज को डिजाइन किया गया है। यात्री अपने बजट के अनुसार बुकिंग कर सकते हैं।टूर पैकेज के इकॉनमी क्लास के लिए प्रति व्यक्ति का किराया 17,940 रुपए है।स्टैंडर्ड कैटेगरी में प्रति व्यक्ति किराया 29,380 रुपए है।कंफर्ट क्लास में प्रति व्यक्ति किराया 38,770 रुपए है।
इकॉनमी क्लास में 5 से 11 साल के बच्चों के साथ यात्रा करते हैं तो किराया 16,820 रुपए होगा। स्टैंडर्ड कैटेगरी में 5 से 11 साल के बच्चों का किराया 28,070 रुपए तय किया गया है।कंफर्ट क्लास में बच्चों का किराया 37,200 रुपए है।
IRCTC ने टूर पैकेज को डिजाइन करते हुए टूर पैकेज की सुविधाओं पर बारीकी से ध्यान दिया है। इस टूर पैकेज की टिकट बुक करने वाले सभी यात्रियों को रहने और खाने की फैसिलिटी फ्री में प्रोवाइड कराई जाएगी। जिसमें ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर सब शामिल होगा।
यही नहीं, यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान घूमने के लिए गाड़ी की सुविधा भी दी जाएगी। यानी टिकट बुक करने के बाद किसी की भी यात्री को कोई परेशानी नहीं उठानी होगी।
देखिए इस टूर पैकेज में सीटों की संख्या लिमिटिड हैं, इसलिए जल्द से जल्द अपनी सीट कंफर्म कर लें। बुक करने के लिए सिर्फ IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर जाना होगा।
जिसके बाद आप आगे का प्रोसेस फॉलो कर सकते हैं। ध्यान रखें बुकिंग करने का एकमात्र तरीका यही है, फर्जी बुकिंग का झांसा देने वाले लोगों से दूरी बनाकर रखें।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…