उत्तराखण्ड–क्यों रोड पर नहाने लगे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा खूब वायरल…

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सोशल मीडिया किसी ना किसी मुद्दे को लेकर अलग अंदाज में नजर आते हैं।

गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरिद्वार इकबालपुर चीनी मिल पर धरना दे रहे है। बुधवार को धरने में सुबह के वक्त पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आम आदमी की तरह दैनिक दिनचर्या करते हुए नजर आए।

यह भी पढ़ें:  इंजीनियरिंग कॉलेज में तय मानकों के अनुसार फैकल्टी की तैनाती की जाए : सीएम धामी

हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया पर योगा करते हुए और हैंडपंप से नहाते हुए वीडियो पोस्ट किया है। हरीश रावत को इस तरह देखने के बाद लोग हरीश रावत की विनम्र और सरल व्यवहार देखकर आकर्षित हो रहे है।

यह भी पढ़ें:  मुख्य सचिव ने लोक निर्माण विभाग एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की राज्य के अंतर्गत चल रही एवं आगामी महत्त्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की

दरअसल हरिद्वार जिले के सभी विधायक और प्रदेश के नेता गन्ना किसान के भुगतान को लेकर इकबालपुर चीनी मिल पर 24 घंटे का धरना प्रदर्शन कर रहे हैं ।

डीइसी दौरान सवेरे हरीश रावत गांव के साधारण आदमी की तरह व्यायाम और स्नान करते हुए नजर आए। कई लोगों ने हरीश रावत के पोस्ट पर चुटकी लेते हुए इसे राजनीतिक स्टंट बताया।

यह भी पढ़ें:  Breaking:- रुद्रपुर में दशकों पुरानी मजार ध्वस्त, प्रशासन और NHAI ने की कार्रवाई; भारी पुलिस बल तैनात

फिलहाल यह दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और इस उम्र में हरीश रावत की यह सक्रियता को देख लोग उनकी सराहना कर रहे है ।