उत्तराखण्ड–सरकार के निर्देशन में आरटीओ गुरुदेव की कार्यवाही, कई वाहनों के चालान, दो वाहन सीज…

खबर शेयर करें -

परिवहन विभाग के द्वारा 52 वाहनों के चालान करने के साथ ही 02 वाहन किये सीज परिवहन विभाग के द्वारा नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन संचालन करने वालों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्रवाई आज भी जारी रही जिसमें 52 वाहनों के चालान कर दो भार वाहनो को सीज किया।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–धामी सरकार ने केंद्र से मांगा साढ़े पांच हजार करोड़ से अधिक का आर्थिक पैकेज, आपदा प्रबंधन विभाग ने गृह मंत्रालय को भेजा ज्ञापन...

नियम विरुद्ध वाहन संचालन एवं दुर्घटनाओं को रोकने की दृष्टिगत आज परिवहन विभाग के द्वारा हल्द्वानी, भीमताल अल्मोड़ा, हल्द्वानी कालाढूंगी रामनगर मार्ग, रामनगर मोहान भिकियासैंण मार्ग परिवहन अधिकारियो द्वारा वाहन चेकिंग का कार्य किया गया।

यह भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ नागरिकों दिव्यांगजनों से किया संवाद, प्रदेश के सभी जनपदों में एक-एक वृद्धाश्रम की जायेगी व्यवस्था...

आज परमिट व पंजीयन शर्तों के विरुद्ध, भार-वाहन में सवारी ढोना, क्षमता से अधिक सवारी का परिवहन, सीटबेल्ट, हेलमेट, कर, डीएल आदि के अभियोग में प्रवर्तन कार्रवाई की गई।

चैंकिंग अभियान में एआरटीओ श्री जितेंद्र , परिवहन कर अधिकारी श्री अशोक डिमरी और श्री जगदीश चंद्र के साथ साथ सहायक उप निरीक्षक नंदन रावत श्री चंदन सत्याल श्री गिरीश कांडपाल, अरविन्द हयाकी अनिल कार्की आदि सम्मिलित रहे।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–बॉन्ड न मिलने पर दो साल चलाकर बन्द की पॉलिसी होल्डर को साइबर ठगों ने बनाया निशाना, सेटलमेंट का झांसा देकर कर दी लाखों रुपए की साइबर ठगी...

Ad Ad Ad