उत्तराखंड–प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी, 14 अगस्त तक केदारनाथ, बद्रीनाथ व हेमकुंड यात्रा स्थगित…

उत्तराखंड–उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है।
वहीं मौसम विभाग ने अगले तीन दिन में मौसम के तल्ख तेवर बने रहने की चेतावनी दी है। मंगलवार को हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट है। इसके साथ ही देहरादून, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर और चंपावत में भी भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
14 अगस्त तक केदारनाथ, बदरीनाथ, हेमकुंड यात्रा स्थगित।
भारी बारिश का असर चारधाम यात्रा पर भी पड़ रहा है। रुद्रप्रयाग में ख़राब मौसम की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा को अगले तीन दिनों के लिए 14 अगस्त तक रोक दिया है।
तो वहीं चमोली जिले में भी मौसम विभाग के राज्य में अलर्ट को देखते हुए बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जिला प्रशासन ने 14 अगस्त तक रोक लगाई है। साथ ही फूलों की घाटी सहित सभी ट्रैकिंग रूट्स पर भी रोक लगाई गई है। श्रद्धालुओं और पर्यटकों से अपील की गई है कि वे फिलहाल यात्रा न करें।
चमोली में 13, 14 अगस्त को स्कूलों में भी अवकाश घोषित।
वहीं भारी बारिश को देखते हुए चमोली जनपद के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 13 और 14 अगस्त को भी अवकाश रहेगा। जिसके आदेश जिला प्रशासन ने जारी कर दिए हैं।
इन जिलों में आज बंद हैं स्कूल।
बता दें कि भारी बारिश को देखते हुए आज 12 अगस्त को कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। नैनीताल, ऊधम सिंह नगर, बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, टिहरी पौड़ी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिलों में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी शैक्षणिक संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र बंद हैं।


