उत्तराखण्ड–यहां जिले के कप्तान समेत, थानाध्यक्ष व पुलिस की हो रही भूरी भूरी प्रसंशा, आप भी पढ़िए यह रोचक खबर….

खबर शेयर करें -

नैनीताल–112 में प्राप्त सूचना पर नैनीताल पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बस में छूटे बैग को यात्री को वापस लौटाया हैं। अब यात्री एसएसपी, थानाध्यक्ष काठगोदाम समेत पूरी पुलिस का आभार जता रहा हैं।

प्राप्त जानकारी नुसार 31.01.2024 को थाना काठगोदाम में 112 के माध्यम से यात्री प्रकाश चन्द्र काण्डपाल ने सूचना दी कि वह केमू बस नं0 UK04 3466 में अल्मोड़ा से हल्द्वानी को आ रहा थे, तो वीरभट्टी के पास थोड़ी देर के लिये बस रुकने पर चाय पीने उतर गए।

यह भी पढ़ें:  उत्तराखंड के भीमताल में बड़ा हादसा, अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास 1500 फिट खाई में गिरी...

केमू बस उन्हें मौके पर छोड़कर हल्द्वानी को चली गयी। बस में यात्री प्रकाश का बैग छूट गया, जिसमें लैपटाप भी था।

सूचना प्राप्त होने पर विमल कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में काठगोदाम पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए चौकी मल्ला गेट के पास अल्मोड़ा की तरफ से आने वाले वाहनों को चैक किया गया।

यह भी पढ़ें:  उत्तराखंड के भीमताल में बड़ा हादसा, अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास 1500 फिट खाई में गिरी...

लेकिन कॉलर द्वारा वाहन के नंबर को गलत बताए जाने पर पुलिस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद वाहन संख्या UK04TA 0521 को चौकी गेट में चैकिंग करने पर उसमें बैग को बरामद कर काँलर के सुपुर्द किया गया। काँलर द्वारा काठगोदाम पुलिस का आभार प्रकट किया गया।

यह भी पढ़ें:  उत्तराखंड के भीमताल में बड़ा हादसा, अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास 1500 फिट खाई में गिरी...