उत्तराखण्ड– 13 आईएएस अधिकारियों का शासन ने किया प्रमोशन, वरिष्ठ लेखक ललित मोहन रयाल भी सूची में शामिल…

खबर शेयर करें -

देहरादून– उत्तराखंड शासन से आज की बड़ी खबर, विभिन्न बैच के 13 आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन हुए हैं।

जिनमें 2010 बैच के योगेंद्र यादव।

यह भी पढ़ें:  अब छह साल का होने पर ही मिलेगा बच्चे को कक्षा एक में प्रवेश, नहीं मिलेगी किसी तरह की छूट

2010 बैच के उदय राज सिंह।

2010 बैच के देवकृष्ण तिवारी।

2010 बैच के उमेश नारायण पांडे।

2010 बैच के राजेंद्र कुमार।

2011 के ललित मोहन रयाल।

यह भी पढ़ें:  Breaking:- पुलिस ने डॉगी बेला की मदद से घर के अंदर रखी स्मैक पकड़ी, आरोपी महिला फरार, पति गिरफ्तार

2011 के कमेंद्र सिंह।

2013 के हरीश चंद्र कांडपाल।

2014 के विनीत तोमर।

2014 बैच के मनोज गोयल।

रोहित मीणा और संजय कुमार शामिल हैं।