उत्तराखण्ड–जिलाधिकारी नैनीताल ने शीत लहर को देखते हुए की सभी स्कूलों की छुट्टी, देखिए आदेश…
लगातार बढ़ती शीतलहर और ठंड के प्रकोप को देखते हुए नैनीताल जिला प्रशासन ने जनपद के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है।
डीएम नैनीताल वंदना सिंह ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं। उन्होंने दूरभाष पर जानकारी देते बताया कि अन्य जनपदों में भी शीत लहर और ठंड का प्रकोप है तो वही हल्द्वानी, रामनगर, कालाढूंगी, लालकुआं समेत और कई जगह पर भी शीतलहर और ठंड लगातार जारी है।
ऐसे में उनके द्वारा जनपद में सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है।