उत्तराखण्ड–हल्द्वानी शहर में कर्नाटक चुनाव परिणाम पर कांग्रेस का मिष्ठान वितरण, पढ़िए क्या बोले अध्यक्ष गोविन्द बिष्ट और सुमित्तर भुल्लर…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी– कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली भारी जीत का असर अन्य राज्यों में भी देखने को मिल रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह बड़ा हुआ है। उत्तराखंड के हल्द्वानी में भी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत पर कांग्रेस द्वारा मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम किया गया।

कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुद्ध पार्क में मिष्ठान वितरण किया।इस दौरान कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा कर्नाटक की जीत कांग्रेस के लिए एक संजीवनी बनकर आई है, क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने धनबल से कांग्रेस की सरकार को गिरा दिया था, लेकिन इस बार के चुनाव में कर्नाटक की जनता ने बीजेपी को सबक सिखाने का काम किया है।

यह भी पढ़ें:  उत्तराखंड के भीमताल में बड़ा हादसा, अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास 1500 फिट खाई में गिरी...

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुमित्तर भुल्लर ने कहा कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजरंगबली का नाम लेकर चुनाव प्रचार में गए थे, लेकिन बजरंगबली ने चुनावी परिणाम से यह साबित कर दिया, कि भगवान का नाम राजनीति में नहीं लिया जाता है।

यह भी पढ़ें:  उत्तराखंड के भीमताल में बड़ा हादसा, अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास 1500 फिट खाई में गिरी...