उत्तराखंड–मुख्यमंत्री की मेहनत लाई रंग, अब प्रदेश को मिलेंगी 300 मेगावाट बिजली…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी– केन्द्र सरकार से उत्तराखण्ड के लिए 300 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की स्वीकृति दे दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के सिंह का आभार व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें:  हिंदी को हल्के में लेना हजारों बोर्ड परीक्षार्थियों को पड़ा भारी, हाईस्कूल-इंटर में 6431 विद्यार्थी हिंदी विषय में हुए फेल

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश के लिए 300MW अतिरिक्त बिजली का कोटा यथावत जारी रखने के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया था। साथ ही फोन पर बात कर आग्रह भी किया था।

यह भी पढ़ें:  मौसम की जानकारी: आज बिगड़ा मौसम का मिजाज, दून समेत कई जिलों में ओलावृष्टि और तेज हवाओं का ऑरेंज अलर्ट

इसी क्रम में केन्द्रीय सरकार ने 300 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की स्वीकृति दे दी है।