उत्तराखंड–यहां बिना प्रोटोकॉल के आम जनमानस से संवाद करते दिखे मुख्यमंत्री धामी, आप भी देखिए तस्वीरें…

खबर शेयर करें -

बागेश्वर–ये सीएम धामी का लोगों से सवाद करने का सबसे सरल तरीका हैं और सीएम धामी के इस तरिके से उनसे ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ रहें हैं।

जी हा हम बात कर रहें हैं सीएम धामी की जों आज बागेश्वर मे हैं और सुबह सुबह सीएम धामी बागेश्वर की सड़को मे कुछ यू ही निकल गए आम जनता से बात की और योजनाओं पर संवाद किया।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

सीएम पुष्कर सिंह धामी का अंदाज बागेश्वर उपचुनाव में प्रचार प्रसार के लिए गए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रात्रि विश्राम बागेश्वर में ही किया था सुबह उठकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी में सुरक्षा का तामझाम व प्रोटोकॉल छोड़कर सीधे आम लोगों से मिलने निकल पड़े मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अक्सर जब रात्रि विश्राम पर होते हैं।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

तो सुबह-सुबह लोगों के बीच जाकर बातचीत करने के साथ ही सरकारी योजनाओं पर भी चर्चा करते हैं और यह समझने की भी कोशिश करते हैं कि राज्य सरकार की योजनाएं लोगों तक कितना बेहतर तरीके से पहुंच पा रही हैं।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

अथवा क्या किसी योजना में कोई सुधार की भी गुंजाइश है यह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अंदाज ही है जो सीधे लोगों को उनसे और अधिक जोड़ रहा है।

Ad Ad Ad