उत्तराखण्ड–यहां भाजपा की कार्यशाला हुई संपन्न, प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता जुड़ेगा गांव चलो अभियान के तहत–हेमंत द्विवेदी।
उत्तराखंड/कोटद्वार–भारतीय जनता पार्टी कोटद्वार की कार्यशाला आज संपन्न हुई, बैठक में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता, पूर्व राज्य मंत्री और पौड़ी लोकसभा से प्रभारी हेमंत द्विवेदी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
बैठक में प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने गांव चलो अभियान के तहत विस्तार पूर्वक कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने संगठन द्वारा पूर्व एवं वर्तमान में चलाए जा रहे कार्यक्रमों पर पूर्ण जानकारी दी।
उन्होंने बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन उपयोगी योजनाओं पर विस्तार पूर्वक कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश ही नहीं अपितु पूरे विश्व में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व का सर्वश्रेष्ठ नेता माना जा रहा है।
पूरे भारत में मोदी गारंटी को लेकर स्वीकार कर रहे हैं, राम मंदिर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि संपूर्ण भारत आज अपने आप सौभाग्यशाली मान रहा है। वहीं प्रदेश सरकार भी अनेक योजनाओं के माध्यम से जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतर रही है।
साथ ही उन्होंने कहा सिलक्यार टनल में फंसे मजदूर को जिस प्रकार से सुरक्षित बाहर निकल गया, यह केवल डबल इंजन की सरकार ही कर सकती है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियां को लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता गांव चलो अभियान के तहत प्रत्येक बूथ पर 24 घंटे प्रवास करेगा।
बैठक में जिला अध्यक्ष वीरेंद्र रावत, जिला प्रभारी राकेश नैनवाल, जिला महामंत्री दीनदयाल कंडारी एवं नवनीत राजपूत के साथ ही सभी जिला पदाधिकारी जिले के मोर्चा अध्यक्ष एवं महामंत्री मंडलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री तथा गांव चलो अभियान की मंडल टोली सदस्य उपस्थित रहे।