उत्तराखण्ड–एसएसपी नैनीताल मीणा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, अभी नही पकड़ा गया हिंसा का आरोपी, तलाश जारी….

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी–बनभूलपुरा कांड को लेकर एसएसपी प्रहलाद मीणा ने की प्रेस कांफ्रेंस।

पुलिस ने दर्ज की है तीन अलग अलग एफआईआर।

अब्दुल मलिक को अब तक नही किया गया है गिरफ्तार।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–पीएम ने आपदा राहत एवं बचाव कार्यों से संबंधित की उच्चस्तरीय बैठक, पुनर्वास कार्यों की जानकारी की साझा..

टीमें दे रही है दबिशें।

25 लोगों की अब तक की जा चुकी है गिरफ्तारी।

25 दंगाइयों से 7 तमंचे और 54 कारतूस बरामद हुए है।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नकली दवाओं और ड्रग्स पर ज़ीरो टॉलरेंस: स्वास्थ्य सचिव का FDA मुख्यालय में औचक निरीक्षण...

गिरफ्तार लोगों से सरकारी असलहे भी बरामद किए गए है।

थाने से असलहे और गोलियां लूटकर ले गए थे दंगाई।