उत्तराखण्ड–एसएसपी नैनीताल मीणा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, अभी नही पकड़ा गया हिंसा का आरोपी, तलाश जारी….

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी–बनभूलपुरा कांड को लेकर एसएसपी प्रहलाद मीणा ने की प्रेस कांफ्रेंस।

पुलिस ने दर्ज की है तीन अलग अलग एफआईआर।

अब्दुल मलिक को अब तक नही किया गया है गिरफ्तार।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

टीमें दे रही है दबिशें।

25 लोगों की अब तक की जा चुकी है गिरफ्तारी।

25 दंगाइयों से 7 तमंचे और 54 कारतूस बरामद हुए है।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

गिरफ्तार लोगों से सरकारी असलहे भी बरामद किए गए है।

थाने से असलहे और गोलियां लूटकर ले गए थे दंगाई।