उत्तराखंड–युवा मुख्यमंत्री से प्रेरित वरिष्ठ समाजसेवी शुभम अंडोला की शानदार पहल, अल्मोड़ा के लाल को सम्मानित करने का किया फैसला…

खबर शेयर करें -

देहरादून–मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में जनपद अल्मोड़ा के चमन वर्मा ने भेंट की।

अपने हैरतअंगेज स्टंट और कलाबाजी से इंटरनेट पर छाए पहाड़ के युवा चमन वर्मा को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने उनके प्रयासों की प्रशंसा की और उनके ट्रेनिंग आदि के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

यह भी पढ़ें:  धामी सरकार अब कम अंतराल में करेगी प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठकें, प्रस्तावों पर तेजी से होगा काम

उन्होंने कहा कि पहाड़ के युवाओं में बहुत प्रतिभाएं हैं, बस उन्हें तराशने और सही प्लेटफॉर्म देने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें युवाओं का प्रेरणा श्रोत भी बताया।

यह भी पढ़ें:  कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत पैदल यात्रा कर करेंगे बूढ़ा भरसार मंदिर के दर्शन

मुख्यमंत्री से प्रेरित हल्दुचौड़ के वरिष्ठ समाजसेवी शुभम अंडोला ने अल्मोड़ा मासी के लाल चमन वर्मा को माता व पिता के नाम पर बनी फर्म हीरा एंड टीआर सप्लायर की ओर से रुपए 51 हजार की राशि और सम्मान करने का फैसला लिया हैं।

यह भी पढ़ें:  उत्तराखंड में कोविड को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की होगी निगरानी

समाजसेवी शुभम की इस पहल का समस्त जनप्रतिनिधियों समेत क्षेत्रवासियों ने भूरी भूरी प्रशंसा की है।

कार्यक्रम दिनांक 24/9/2023 को सायं 4:00 बजे हीरा एंड टीआर सप्लायर के कार्यालय नया बाजार हल्दुचौड में
आयोजित होगा जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं–शुभम अंडोला वरिष्ठ समाजसेवी हल्दुचौड़।