उत्तराखंड– ऋषिकेश पहुंची मिस यूनिवर्स हरनाज संधू, इस आश्रम में सीखा योग…

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश– विश्व सुन्दरी (मिस यूनिवर्स) हरनाज सन्धू आरोग्यधाम माँ योग आश्रम ऋषिकेश में पहुंची है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वसुन्दरी, हरनाज सन्धू अपनी माता के साथ एक सप्ताह के एकांतवास के लिए ऋषिकेश तपोवन स्थित आरोग्यधाम रिट्रीट में योग गुरू योगी डा० अमृत राज से आध्यात्म योगा सेशन व आयुर्वेद द्वारा स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति हेतु पहुँची।

हरनाज की माता जी पेशे से महिला रोग विशेषज्ञ हैं। विश्व सुन्दरी ने योग गुरू डा० अमृतराज से ध्यान–प्राणायाम-मुद्राएँ व अनेक प्रकार के योगासन सीखें। योगी डा० अमृत राज जीवन में किस प्रकार शारीरिक व मानसिक सन्तुलन बनाए रखते हुए प्रसन्न और स्वस्थ रहा जाए की विशेष जानकारी दी।

यह भी पढ़ें:  लालकुआं पुलिस ने 01 वारंटी को किया गिरफ्तार...

गंगातट पर स्पेशल योग सेशन उन्होंने योगी डा० अमृतराज के साथ गत सप्ताह लगातार गंगातट पर स्पेशल योग सेशन किए। उनको आरोग्यधाम परिवार की वरिष्ठ चिकित्सक आयुर्वेदाचार्या डा० नीलम अग्रवाल ने उनको किस प्रकार से अपने मन व प्राणशाक्ति को शान्त स्वरूप रखा जाए के विषय में बताया और साथ ही उन्हें आरोग्यधाम पत्रिका भी भेंट की। 

आरोग्यधाम परिवार के ही डा० अर्जुन राज, डा० मिताली अग्रवाल व डायटिशियन श्रीमति सुरभि अग्रवाल ने उन्हें पेट सम्बन्धी समस्याओं की आयुर्वेदिक औषधि की जानकारी दी व डाइट प्लान (आहार चिकित्सा) के विषय में बतलाया। अगर आप भी इनकी सेवाओं का लाभ लेना चाहते है तो आप इनकी वेबसाईट  https://arogyadhamretreat.com/  पर जाकर संपर्क कर सकते है।

यह भी पढ़ें:  लालकुआं पुलिस ने 01 वारंटी को किया गिरफ्तार...

आरोग्यधाम परिवार के वरिष्ठ चिकित्सक वैद्यरत्नम् डा० राकेश अग्रवाल ने उन्हें बताया कि हमारा देश शहीदों, गुरूओं की धरती व ऋषिमुनियों की तपस्थली व वैदिक परम्पराओं का देश है और हमारे भारत वर्ष के सन्तों व ऋषियों और गुरूओं ने हमेशा स्वस्थ रहते हुए नशा मुक्त रहना सिखाया है ताकि हमारी जीवनीय शक्ति और आत्म शक्ति प्रबल रहे, हमें भी इसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए समाज में नशामुक्ति अभियान को तेजी से बढ़ाना है।

यह भी पढ़ें:  लालकुआं पुलिस ने 01 वारंटी को किया गिरफ्तार...

जिसमें आपको भी आगे बढ़कर इस जिम्मेदारी को उठाना है। देश–विदेश की कई हस्तियाँ ले चुकी है प्रशिक्षणदेश–विदेश की कई हस्तियाँ डा० अमृत राज से योग का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी है।

इनसे पूर्व भी योगी डा० अमृत राज ने देश विदेश के अनेक स्थानों जैसे- व्हाइट हाउस, यू०एन० ओ० यू० के० के शाही परिवार आदि स्थानों पर योग–आयुर्वेद पर व्याख्यान दिये साथ ही फैमिना मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर को भी शिक्षण दिया था योगी डा० अमृत राज व अरोग्यधाम परिवार का योगदान स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणीय है ।