उत्तराखंड– प्रीतम सिंह ने लगाए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव पर गंभीर आरोप, जानिए कैसे मचा घमासान…

खबर शेयर करें -

कांग्रेस में AICC मेंबर और सह मेंबर की लिस्ट जारी होते ही बवाल शुरू हो गया है। कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और वर्तमान में चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पर जबरदस्त हमला बोला है।

यह भी पढ़ें:  चमोली–मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया स्थलीय निरीक्षण, प्रभावित परिवारों से मिलकर हर संभव सहयोग का दिया आश्वासन..

प्रीतम सिंह ने प्रभारी देवेंद्र यादव पर तुगलकी फरमान जारी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव उत्तराखंड में कांग्रेस को कमजोर करने का काम कर रहे हैं।

दरअसल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की लिस्ट में कांग्रेस के कई नेताओं को जगह दी गई लेकिन प्रीतम सिंह इस बात को लेकर नाराज हैं कि वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी करने का काम किया गया है और चंपावत और उत्तरकाशी जिले से किसी का नाम शामिल न करके बड़ी गलती की गई है जिसकी शिकायत वो हाई कमान से भी करेंगे।

यह भी पढ़ें:  लालकुआं–पुलिस ने शराब तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए दो शराब तस्करों को 156 पाउच कच्ची शराब खाम के साथ किया गिरफ्तार...

प्रीतम सिंह ने कहा की ऐसे में कांग्रेस कमजोर होगी क्योंकि वरिष्ठ लोगों को दरकिनार करने का काम किया जा रहा है। आने वाले निकाय और लोकसभा चुनाव में इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।