उत्तराखण्ड– उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के कई जनपदों तथा उत्तर प्रदेश में 25 से अधिक लूटपाट की घटनाओं में शामिल सम्मोहित कर लूट करने वाले जीजा-साले को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर यूपी और उत्तराखंड में 25 से अधिक लूट, धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं।आरोपियों ने एक हफ्ते पहले नैनीताल हाईवे पर एक महिला को सम्मोहित कर उसके जेवर लूटे थे।

पंतनगर थाना पुलिस ने लूट का माल बरामद कर आरोपियों की स्कूटी को सीज कर दिया है। पुलिस कार्यालय में रविवार को पत्रकार वार्ता में एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि सात नवंबर को भगवानपुर हल्द्वानी निवासी हेमा पंत कलक्ट्रेट स्थित कोषागार कार्यालय में पेंशन के काम से आई थीं। काम निपटाने के बाद हेमा नैनीताल हाईवे पर हल्द्वानी की बस का इंतजार कर रही थीं। इस दौरान स्कूटी सवार एक युवक ने उन्हें सम्मोहित कर उनके गले में पड़ी सोने की माला व अंगूठी ले ली थी।

यह भी पढ़ें:  उत्तराखंड में 38वीं नेशनल गेम्स को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले हजारों वालंटियर्स अब भी भुगतान के इंतज़ार में

एसएसपी ने बताया कि 29 जून को आवास विकास निवासी कृपाल सिंह पास की दुकान से दूध लेकर अपने घर की तरफ आ रहे थे। इस दौरान स्कूटी सवार व्यक्ति ने उन्हें सम्मोहित कर उनकी उंगली से सोने की अंगूठी उतरवा ली थी। दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद करीब 100 से अधिक सीसीटीवी खंगाले गए।

यह भी पढ़ें:  भ्रष्टाचार के खिलाफ धामी सरकार का अभियान जारी, 50,000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया सैनिक कल्याण अधिकारी

बताया कि रविवार को छतरपुर स्थित बाजार के पास से बिलारी, जिला मुरादाबाद व हाल में गांव गौजानी, रामनगर नैनीताल निवासी धर्मेंद्र सिंह और उसके जीजा सीबीगंज बरेली व हाल में रामनगर निवासी विनोद कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश, देहरादून के तीन प्रमुख निजी अस्पतालों में गोल्डन कार्ड से इलाज की सुविधा पूरी तरह जारी

आरोपी विनोद व उसके साले धर्मेंद्र पर हल्द्वानी के मुखानी थाने, देहरादून के डालनवाला थाने, हरिद्वार के पटेलनगर थाने सहित बरेली व मुरादाबाद के कई थानों में लूट, धोखाधड़ी के 25 से अधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ लूट व चोरी की संपत्ति बनाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया है। एसएसपी ने आरोपियों को पकड़ने वाली टीम को पांच हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।