उत्तराखण्ड–अब शासन ने इस विभाग में किए अधिकारियों के ताबड़तोड़ स्थानांतरण एवं प्रमोशन। देखें लिस्ट…
उत्तराखण्ड शासन में वित्त सेवा संवर्ग के अन्तर्गत उपकोषाधिकारी संवर्ग से वित्त अधिकारी के पदों पर साधारण वेतनमान (ग्रेड वेतन रू0 5400/-) वर्तमान वेतन मैट्रिक्स लेवल-10 में पदोन्नति विषयक विज्ञप्ति प्रोन्नति संख्या-30/XXVII (6) / टी०सी०बी०- 1041/नौ / 2022, दिनांक 31.05.2022 के द्वारा पदोन्नत किये गये।
13 अधिकारियों तथा सहायक लेखाधिकार संवर्ग से वित्त अधिकारी के पदों पर साधारण वेतनमान: (ग्रेड वेतन रू0 5400/-) वर्तमान वेतन मैट्रिक्स लेवल-10 में पदोन्नति विषयकविज्ञप्ति प्रोन्नति संख्या-1 /47007 /2022, दिनांक 01.07.2022 के द्वारा पदोन्नत किये गये।
17 अधिकारियों की पदोन्नत पद के प्रति तैनाती आदेश कालान्तर में पृथक से निर्गत किये जाने के अनुक्रम में पदोन्नत कार्मिकों एवं अन्य को निम्नलिखित सूची के स्तम्भ 02 में उल्लिखित अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख स्तम्भ 03 में उल्लिखित वर्तमान में धारित पदों से स्तम्भ 04 के अनुसार धारित पदों / प्रभारों से अवमुक्त करते हुये स्तम्भ 05 के अनुसार नवीनतम तैनाती प्रदान करते हुये मूलप्रभार / अतिरिक्त प्रभार आंवटित किया जाता है। इसके फलस्वरूप अब सम्बन्धित अधिकारियों का नवीनतम मूल प्रभार / अतिरिक्त प्रभार सूची के स्तम्भ 05 में उल्लिखित विवरणानुसार होगा: