उत्तराखण्ड/नैनीताल–जिलाधिकारी वंदना ने मजिस्ट्रेट जांच के दिए आदेश, दो दिन पहले सड़क दुर्घटना में हो गई थी शिक्षक की मौत….

खबर शेयर करें -

बीते दिन दो दिन पहले हल्द्वानी के ऊंचापुल के पास सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई थी, जिस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए डीएम नैनीताल वंदना ने मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं।

दो दिन पहले हरगोविंद सिंह इंटर कॉलेज के समाजशास्त्र विषय के शिक्षक जीवन पंत की बाइक गड्ढे में अनियंत्रित होकर गिर गई थी।

यह भी पढ़ें:  एआई के दौर में भी मानवता को बनाए रखना जरूरी: डीजी सूचना

हल्द्वानी शहर में सभी सड़के इस समय गड्ढे में तब्दील हुई है। जिसके चलते सड़क हादसे भी बढ़ रहे हैं, शिक्षक की मौत के मामले में जिला प्रशासन ने गंभीरता दिखाई है और मामले में डीएम नैनीताल वंदना ने सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को जांच करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें:  चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए-मुख्यमंत्री

उन्होंने बताया की जांच में जो भी तथ्य आएंगे या जिनकी भी जिम्मेदारी इस घटना में पाई गई चाहे वह विभाग हो या अन्य कोई, उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–एसएसपी मीणा के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, SOG व कोतवाली पुलिस की संयुक्त रेड ने जहरीली शराब का किया भंडाफोड़...

साथ ही उन्होंने बताया कि सभी सड़कों पर पेचवर्क समेत निर्माण को लेकर कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा, बरसात होने के चलते दिक्कत आ रही हैं, जैसे ही स्थिति साफ होती है, उसके बाद सड़कों को ठीक करने का काम किया जाएगा।