उत्तराखंड–नैनीताल पुलिस को बड़ी कामयाबी, पार्थ हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी को भेजा जेल..

खबर शेयर करें -

मुकदमे का विवरण- मु०अ०सं०-304/23, धारा- 302 भादवि। दिनांक घटना 31/10/23 से 01/11/23 के मध्यदिनांक सूचना 08/11/23 घटना का सक्षिप्त विवरण–

वादी राजेन्द्र सिंह सामन्त निवासी बच्ची नगर न०-1, लामाचौड, थाना-मुखानी, जिला नैनीताल ने दिनांक 08/11/23 को थाना मुखानी में आकर तहरीर दी गयी कि दिनांक: 31/01/23 को उनका पुत्र पार्थ राज सिंह सामन्त का घर से मोबाइल लेने कह कर अपनी कार से गया।

दिनांक 01/11/23 की प्रातः आर.के.टैण्ट हाउस वाली सडक में वृन्दावन विहार के पास खाली प्लॉट चौकी आर.टी.ओ रोड थाना मुखानी मे कार के साथ मिला जिसे अस्पताल ले जाने व चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किया गया।

वादी द्वारा अपनी तहरीर में पार्थ ही हत्या में 1-सिद्धार्थ उर्फ सिद्ध निवासी भूमिया विहार कुसुमखेडा थाना मुखानी 2-मंयक कन्याल निवासी आर.के. टैन्ट हाउस रोड थाना मुखानी 3-कमल रावत निवासी धान मिल डहरिया हल्द्वानी (नैनीताल) के शामिल होने की बात कहा जाना पाया गया।

यह भी पढ़ें:  प्रदेश महासचिव डिम्पल पांडे ने अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश, ज़िला और महानगर कार्यकारिणी का किया विस्तार...

वादी की तहरीर के आधार पर थाना मुखानी पर मु० एफ.आई.आर न० 304/23 धारा 302 भादवि बनाम कमल रावत आदि पंजीकृत किया गया। घटना स्थल- आर. के. टैण्ट हाउस वाली सडक में वृन्दावन विहार के पास खाली प्लॉट चौकी आर.टी.ओ रोड थाना मुखानी।

घटना के कुशल अनावरण हेतू पुलिस ठीम द्वारा की गयी कार्यवाही-थाना मुखानी में घटित पार्थ हत्याकाण्ड की सूचना मिलते ही श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एस०एस०पी० नैनीताल द्वारा एस०पी० काईम अपराध / यातायात नैनीताल, एस०पी०सिटी हल्द्वानी, सी०ओ० हल्द्वानी व थानाध्यक्ष मुखानी को घटना का तत्काल खुलासा करने तथा आरोपियों की गिरफ्तारी करने के कडे निर्देश दिये गये।

मुकदमा उपरोक्त घटना के कुशल अनावरण हेतु डॉ जगदीश चन्द्र, एस०पी०काईम/यातायात नैनीताल, श्री हरबन्स सिंह, एस०पी०सिटी० हल्द्वानी के मागदर्शन तथा श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी, सी०ओ० हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री प्रमोद पाठक, थानाध्यक्ष मुखानी समेत अन्य थानों के प्रभारियों के नेतृत्त्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें:  प्रदेश महासचिव डिम्पल पांडे ने अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश, ज़िला और महानगर कार्यकारिणी का किया विस्तार...

घटना के कुशल अनावरण हेतू घटना स्थल के आस पास के लगभग 120-150 सी.सी.टी.वी कैमरो को चैक किया गया तो घटनास्थल पहुचने से पूर्व मृतक पार्थ राज सिंह सामन्त व उसका दोस्त सिद्धार्थ उर्फ सिद्ध उर्फ सैमुअल व मंयक कन्याल, कमल रावत 04 लोग दिखाई दिये।

दिनांक 31.10.2023 की रात्रि में समय करीब रात्रि 11.15 बजे सिद्धार्थ अपनी मो० साइकिल से घर जाते हुये दिखाई दिया। घटनास्थल के आस पास के सी.सी.टी.वी कैमरो का गहनता से चैक किया गया तो दि0 01/11/2023 की सुबह करीब 03.15 बजे मृतक पार्थ की कार से पार्थ के अलावा उसका दोस्त मंयक व अभि० कमल रावत आता दिखाई दिये और थोडी देर बाद समय करीब 03.22 बजे मयंक कन्याल भी घटना स्थल से अपने घर जाता दिखाई दिया।

यह भी पढ़ें:  प्रदेश महासचिव डिम्पल पांडे ने अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश, ज़िला और महानगर कार्यकारिणी का किया विस्तार...

मृतक पार्थ के साथ अन्तिम समय तक अभि० कमल रावत उर्फ भदुवा ही मौजूद रहा। घटना के सम्बन्ध में मंयक कन्याल के पूछताछ करने पर पता चला कि कमल रावत ही लास्ट तक पार्थ के साथ था व उसके द्वारा पार्थ राज सिंह सामन्त की हत्या की गयी है जो कि फरार चल रहा था।

जिसे दिनांक 21/11/23 को समय 16.30 बजे भाखडा पुल के पास से मुखबिर की सूचना पर पुलिस ठीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।