उत्तराखण्ड–पांच उपद्रवियों को हिंसा भड़काने पर पुलिस ने लिया रिमांड में, देखिए वीडियो….

खबर शेयर करें -

पुलिस की त्वरित कार्यवाही

बनभूलपुरा मामले में नैनीताल पुलिस ने 05 उपद्रवी किये गिरफ्तार।

दिनॉक- 08.02.2024 को बनभूलपुरा क्षेत्र में घटित घटना मामले में 01 नगर निगम एवं 02 पुलिस की तहरीर पर कुल-03 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–एसएसपी मीणा के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, SOG व कोतवाली पुलिस की संयुक्त रेड ने जहरीली शराब का किया भंडाफोड़...

मामले में टीमों का गठन किया गया है। CCTV एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर 05 अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गई है। वनभूलपुरा क्षेत्र को छोड़कर अन्य क्षेत्र में कर्फ्यू हटा दिया गया है।

यह भी पढ़ें:  चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए-मुख्यमंत्री

अति आवश्यक सामग्री की आपूर्ति सामान्य चल रही है।थाना बनभूलपुरा को सुचारू रूप संचालित किया जा चुका है, थाने पर समस्त कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  होम स्टे संचालाकों के सुझावों को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्य योजना में किया जायेगा शामिल-सीएम धामी

अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गई है जो गिरफ्तारी के लिए कार्य कर रही है।