उत्तराखण्ड–शहर में सरेआम गुंडागर्दी, कार में हमलावरों ने किया वार, फूटी कार लेकर युवक पहुंचा चौकी…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी शहर में अराजकता कुछ इस तरह बढ़ने लगी है, कि सड़क पर चलती कार पर तीन युवक हमलावर हो गए।

मामला नैनीताल रोड भोटिया पढ़ाव चौकी क्षेत्र का है। जहां तीन युवक एक बाइक में सवार थे, जो की एक कार चालक से उलझ गए। कार चालक ने गंभीरता दिखाते हुए, वहां से निकलने का प्रयास किया, जिस दौरान तीनों युवकों ने अपनी बाइक से उसका पीछा करते हुए डंडे से कार शीशे फोड़ डालें।

यह भी पढ़ें:  अच्छी खबर दिल्ली से पिथौरागढ़ की हवाई यात्रा सस्ती, इतने रुपये प्रति सीट होगा किराया

कार में हमला देख घबराया हुआ अकेला कार चालक ने मौके की नजाकत देखते हुए अपनी कर को भोटिया पढ़ाव चौकी पर खड़ी कर दी, जिसे देख तीनों युवक फरार हो गए।

यह भी पढ़ें:  इंजीनियरिंग कॉलेज में तय मानकों के अनुसार फैकल्टी की तैनाती की जाए : सीएम धामी

वीडियो में आप देख सकते हैं, किस तरह से खुलेआम अराजकता फैलाने वाले युवकों द्वारा लगातार डंडे से चलती कार पर वार किया जा रहा है, कार चालक द्वारा कार की स्पीड तेज की गई तो युवकों ने कार का पीछा किया और फिर कार के सभी शीशे तोड़ डालें।

यह भी पढ़ें:  आयुक्त ने स्टेट हाईवे-31 पर पौड़ी-देवप्रयाग के बीच चल रहे डामरीकरण के कार्याे की गुणवत्ता का लिया जायजा

नैनीताल रोड पर इस तरह की गुंडई बताती है कि शहर में अराजक तत्वों को पुलिस और कानून का कोई डर नहीं है।