उत्तराखण्ड–आम जनमानस को जागरूप करने के लिए विधायक सुमित हृदयेश ने यहां लगवाया बहुद्देशीय शिविर, दी यह जानकारियां…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी के दमूवाढूंगा क्षेत्र में कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश द्वारा बहुद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें समाज कल्याण के अधिकारी द्वारा राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली पेंशनरों के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। साथ ही कई लोगों का विकलांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन लगाई गई।

वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने बताया समाज कल्याण विभाग द्वारा कई महत्वपूर्ण पेंशन की योजनाएं है। जिसके बारे में लोगों को जानकारी नहीं रहती है। ऐसे में समाज कल्याण विभाग द्वारा लोगों को जनकल्याणकारी पेंशनरों के बारे में जानकारी दी गई साथ ही कई लोगों के पेंशन लगाए गए तो वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

यह भी पढ़ें:  उत्तराखंड के भीमताल में बड़ा हादसा, अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास 1500 फिट खाई में गिरी...

जिसमें ब्लड प्रेशर की जांच, शुगर की जांच, ब्लड की जांच के साथ ही अन्य रूटीन चेकअप किए गए, उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस तरह के बहुद्देश्यीय शिविर राजपुरा, बनभूलपुरा और काठगोदाम क्षेत्र में लगाए जाएंगे।