उत्तराखण्ड–केदारपुरी में रोते हुए अपनी आप बीती सुनाता घोड़ा संचालक, पुलिस के जवान पर लगा रहा आरोप, देखिए वीडियो…

खबर शेयर करें -

सोशल मीडिया पर एक वीडियो रुद्रप्रयाग जिले के सोनप्रयाग से वायरल हो रहा हैं।

केदारनाथ के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां एक घोड़ा संचालक रोते रोते पुलिस वाले पर आरोप लगा रहा हैं, कि पुलिस वाला उससे पिछले तीन दिन से परेशान कर रहा है।

यह भी पढ़ें:  मौसम ब्रेकिंग–उत्तराखंड में फिर बरसेगा कहर, मौसम विभाग ने दिया चार दिन का अलर्ट...

घोड़ा संचालक अपनी बात कहते हुए कह रहा हैं कि सोनप्रयाग में भी घोड़ा बुक कराने के लिए आफिस हैं और ये घोड़ा संचालक किसी यात्रि से यही पूछ रहा है, कि सर आपको घोड़ा चाहिये इतने में पुलिस वाला उस पर थप्पड़ मार देता है। और उसके कपडे फाड़ देता हैं, जो वो इस वीडियो में रोते हुए बता रहा है।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही, टेलीकॉम अधिकारी बनकर 1.02 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार...

अब ये वीडियो सोशल मीडिया में जबरदस्त वायरल हो रहा है।

Ad Ad Ad