उत्तराखण्ड–युवा दिवस के उपलक्ष्य में एवीबीपी ने मैराथन दौड़ का किया आयोजन…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी–शहर में युवा दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हल्द्वानी ईकाई ने मैराथन “युवा दौड़” का आयोजन किया।

जिसमे प्रांत उपाध्यक्ष डा. बलवंत सिंह का प्रवास रहा तथा एस.पी क्राइम एव ट्रैफिक जगदीश चंद्र ने झंडा दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें:  SSP हरिद्वार के सख्त नेतृत्व और पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से सामूहिक दुष्कर्म के चार आरोपी 6 घंटे में गिरफ्तार, एक फरार...

विजेताओं को निवर्तमान महापौर हल्द्वानी डा. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला व डॉ संजय खत्री ने पुरुस्कृत किया।

जिसमें छात्रों में प्रथम रजत पाल, द्वितीय सागर राम, तृतीय गौरव भट्ट और छात्राओं में प्रथम कल्पना बिष्ट, द्वितीय भावना नेगी, तृतीय रूचि अधिकारी रही।

यह भी पढ़ें:  उत्तराखण्ड–55 वर्षीय व्यक्ति को संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गोली, मौके पर मौत, पुलिस जुटी जांच में...

इस मौके पर नगर विस्तारक दीपेन्द्र कुल्याल, छात्रसंघ अध्यक्ष सूरज रमोला, जिला संयोजक कौशल बिरखानी, अभिषेक गोस्वामी, नितिन समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।