उत्तराखंड–भाजपा के पास मोदी वाशिंग मशीन, दूसरी पार्टी के नेता साफ होकर निकलते हैं–कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा….

लोकसभा चुनाव नज़दीक है , तारीखे घोषित हो चुकी है , अब पार्टियों के नेताओं का दल बदल भी शुरू हो गया है। उत्तराखंड में अरेकांग्रेस के नेता लागतार भाजपा का दामन थाम रहे है। 3 मनीष खंडूरी,
फिर दो पूर्व विधायक, अनेकों नेता और अब बीते दिन उत्तराखंड की बद्रीनाथ से कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया। जिसे कांग्रेस में अफरा तफरी का माहोल हैं।
इसी को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने आज प्रेस वार्ता की और भाजपा पर जमकर प्रहार किया।
मीडिया से मुखातिब होते हुए उत्तराखंड पीसीसी के अध्यक्ष करण माहरा ने कहा की बीजेपी डर दिखाकर और मुकदमों और जेल जाने के डर से ही कांग्रेस नेता पार्टी छोड़ रहे है। इतना ही नहीं कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है की बीजेपी ने एक ऐसी वाशिंग मशीन बनाई हैं।
जिसमे डालने के बाद जिनको बीजेपी दागी नेता कहती है वही बाद में क्लीन होकर निकलते है यानी बीजेपी में शामिल होते ही वही नेता पाक साफ हो जाते है। ये बीजेपी का चाल चरित्र और चेहरा है जो सबके सामने जाहिर है।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…