उत्तराखंड–अगर मिला डेंगू का लार्वा तो होगा बड़ा एक्शन, एक लाख रुपए तक का जुर्माना…
बरसात थमने के बाद डेंगू बुखार का खतरा बढ़ता जा रहा है। चिंता की बात है कि हरिद्वार, देहरादून, हल्द्वानी आदि शहरों में डेंगूक के मरीज सामने आ चुके हैं। डेंगू के केसों को लेकर जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।
देहरादून में एक ही जगह बड़ी संख्या में डेंगू का लार्वा पाए जाने पर एक डंपयार्ड के संचालक पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दूसरी ओर, दून अस्पताल में भर्ती सैंतीस वर्षीय व्यक्ति डेंगू पॉजिटिव मिला।
नोडल डॉ. अंकुर पांडेय ने बताया कि मुस्लिम बस्ती कारगी ग्रांट का व्यक्ति 24 को बुखार, बदन दर्द के चलते भर्ती हुआ था। अभी तक दून अस्पताल में 20 डेंगू मरीज भर्ती हो चुके हैं। इनमें 12 देहरादून के रहने वाले हैं।
वहीं, बुधवार को डेंगू की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम की टीम ने 20 चालान काटे। एक डंपयार्ड पर एक लाख 10 हजार 900 रुपये का जुर्माना लगाया गया। यह कार्रवाई बंजारावाला क्षेत्र में की गई। साथ ही, संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण कर सोर्स रिडक्शन का काम किया गया।
बता दें कि सीएमओ डॉ. संजय जैन के निर्देश पर आईडीएसपी, एनवीबीडीसीपी की टीम ने मरीजों के घरों के आसपास सर्वे शुरू कर दिया है। बुधवार को कारगी में फील्ड सर्वे में बड़ी संख्या में लार्वा मिला।
यहां के दो मरीज दून अस्पताल में भर्ती हैं। मौके पर लार्वा को नष्ट कर दिया गया।
जिस मरीज में डेंगू मिला, उसके घर के पास का डंपयार्ड मच्छरों के प्रजनन और डेंगू के फैलाव का मुख्य हॉटस्पॉट पाया गया। इसी के संचालक पर एक लाख का जुर्माना लगाया गया।
सीएमओ डॉ. जैन ने तत्काल दून नगर निगम के नोडल अधिकारी-डेंगू डॉ. अविनाश खन्ना को सूचना दी और यहां फॉगिंग एवं लार्वीसाइड के छिड़काव के साथ चालान करने को कहा। इस दौरान डॉ. पियूष ऑगस्टिन, डॉ. मनीषा बिष्ट, तकनीशियन आशीष किमोठी आदि मौजूद रहे।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…