उत्तराखण्ड– सैकड़ों नम आंखों ने दी बिन्दुखत्ता के लाल पैरा कमांडो को विदाई, चित्रशिला घाट पर सैन्य सम्मान के साथ हुआ अन्तिम संस्कार, देखिए वीडियो..
लालकुआं– बिन्दुखत्ता निवासी भारतीय सेना में 5 पैरा कमांडो जवान राकेश मिश्रा उम्र 38 वर्ष की छुट्टी पर घर आने के दौरान हुई मौत के बाद आज बिंदुखत्ता से शव यात्रा निकाली गई तथा चित्रशिला घाट में पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
सैनिक की अंतिम विदाई के मौके पर परिजनों में कोहराम मचा रहा तथा सैकड़ों की संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
दिवंगत पैरा कमांडो राकेश मिश्रा की पूर्ण सैनिक सम्मान के साथ चित्र शिला घाट में अश्रुपूर्ण नेत्रों से अंतिम संस्कार किया गया। इससे पूर्व सैनिक की अंतिम विदाई के मौके पर पूरे परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
बिंदुखत्ता के काररोड निवासी राकेश मिश्रा पुत्र शंकर दत्त मिश्रा उम्र 38 वर्ष 5 पैरा कमांडो की गुड़गांव स्थित यूनिट में कमांडो के पद पर तैनात थे, वह गत 16 दिसंबर को 15 दिन की छुट्टी में घर आए थे, शनिवार को वह किसी काम से भीमताल गए थे, जहां उनकी तबीयत खराब हो गई उन्हें पहले भीमताल दिखाया उसके बाद हल्द्वानी लाया गया तो चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, राकेश मिश्रा की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मच गया।
पिता शंकर दत्त मिश्रा के साथ साथ मां राधा मिश्रा, पत्नी दीपा मिश्रा, 11 वर्षीय बड़ी बेटी गुंजन, 7 वर्षीय पुत्री पल्लवी और 5 वर्षीय पुत्र भूमित मिश्रा का रो रो कर बुरा हाल हो गया, कल हुई पोस्टमार्टम के बाद आज सोमवार की प्रातः उनके आवास से सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में शव यात्रा निकाली गई तथा रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट मेंपूर्ण सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू, प्रकाश चंद्र मिश्रा, जीवन कबडवाल, मोहन अधिकारी, प्रमोद कॉलोनी, भगवान सिंह धामी, देवी दत्त पांडे, भरत नेगी, एडवोकेट किशन पांडेय, पंकज शर्मा, प्रकाश जोशी, तारा जोशी, रमेश कुनियाल, सहित तमाम गणमान्य लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया।