उत्तराखंड–यहां भीषण सड़क हादसा, कार के एयर बैग खुलने से बची जान, देखिए वीडियो…..

खबर शेयर करें -

नेशनल हाईवे 109 पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं यह एक बार फिर इंडियन ऑयल डिपो के पास नेशनल हाईवे 109 पर एक कैंटर UK 04 CB 9303 हल्दूचौड़ से आ रहा था।

यह भी पढ़ें:  कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत पैदल यात्रा कर करेंगे बूढ़ा भरसार मंदिर के दर्शन

जो इंडियन ऑयल की ओर मुड़ ही रहा था कि पीछे से एक किया कार ओवरटेक करती हुई लालकुआं की ओर जा रही थी जो कैंटर में जा घुसी।

यह भी पढ़ें:  पिथौरागढ़ में भूकंप से डोली धरती, 5.1 रिक्टर रही तीव्रता, घरों से बाहर भागे लोग, नेपाल रहा केंद्र

गनीमत यह रही की कार के एयरबैग खुल गए और उसमें सवार बच्चों सहित चालक आदि को चोटें आई हैं वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को अस्पताल भिजवा दिया।

यह भी पढ़ें:  धामी सरकार अब कम अंतराल में करेगी प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठकें, प्रस्तावों पर तेजी से होगा काम