उत्तराखंड–आज प्रदेश में इन जगह भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, पढ़िए कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल…

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में शुक्रवार को कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सात से दस जुलाई तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, अगले चार दिन प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें:  हल्द्वानी–जंगल से महिला की लाश बरामद, चोरगलिया से युवक लापता...

पर्वतीय इलाकों के साथ मैदानी इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना है। बिपरजॉय के चलते जून में कम बरसे मेघबीते महीने जून में देश के कई हिस्सों में आए चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर भले ही उत्तराखंड में देखने को न मिला हो, लेकिन इसके चलते बारिश जरूर कम हुई है।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–14 साल की दुष्कर्म पीड़िता ने दिया बच्ची को जन्म, नवजात की मौत, सलाखों के पीछे कैद हैं दुष्कर्म का आरोपी...

उत्तराखंड में लगातार दूसरे साल जून में बारिश का आंकड़ा सामान्य से नीचे रहा। इस साल जून में 152.4 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य से 24.4 एमएम कम है।  मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अरब सागर के ऊपर आए भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते झोंकेदार हवाएं चलीं और प्री-मानसून में अच्छी बारिश हुई, लेकिन 25 जून के बाद औपचारिक तौर पर उत्तराखंड में आए मानसून में पूरे महीने में बीते सालों के मुकाबले कम बारिश हुई।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–14 साल की दुष्कर्म पीड़िता ने दिया बच्ची को जन्म, नवजात की मौत, सलाखों के पीछे कैद हैं दुष्कर्म का आरोपी...

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि इस बार जून में बारिश का आंकड़ा सामान्य से नीचे रहा। तूफान के चलते उत्तराखंड में कई दिनों तक झोंकेदार हवाएं चली। इजिसके चलते जून के तापमान में खासी बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली।

Ad Ad Ad