उत्तराखंड खुशी की खबर– देवभूमि के प्रवेश द्वार बिंदुखत्ता के लाडले का सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर के पद पर चयन, परिजनों में खुशी की लहर।
लालकुआं– बिंदुखत्ता काररोड निवासी सचिन जोशी की सेंट्रल एक्साईज इंस्पेक्टर के पद पर तैनाती हुई है। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियो ने खुशी का इजहार करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के ग्राम जाजर निवासी सचिन के पिता कैलाश जोशी सेंचुरी पेपर मिल में कार्यरत है। अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल करने वाले सचिन ने इस सफलता का श्रेय माता पिता, गुरुजनों व कड़ी मेहनत को दिया है, उन्होंने कहा की तीन वर्षो तक उन्होंने दिन रात कड़ी मेहनत की, उनकी पहली तैनाती नोएडा गाजियाबाद स्थित केंद्रीय एक्साइज कार्यालय में हुई है।
उनकी इस उपलब्धि पर सांसद अजय भट्ट, विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हेमन्त द्विवेदी, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन दुमका, रमेश कुनियाल, किशन पांडेय, युवा व्यवसाई जिनेंद्र मिश्रा, सेंचुरी पेपर मिल के एचआर हेड अरुण प्रकाश पाण्डेय, महाप्रबंधक एसके बाजपेई, सुभाष शर्मा नरेश चन्द्रा, भरत पांडे, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, प्रेस क्लब अध्यक्ष बीसी भट्ट, पूर्व चेयरमैन कैलाश चंद्र पंत, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान, बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष दीपक जोशी, कैलाश चंद, कांग्रेसी नेता हरीश विसोती, भुवन पांडेय, प्रमोद कालोनी समेत तमाम लोगो शुभकामनाएं प्रेषित की है।