उत्तराखंड हादसा– बारात की कार खाई में गिरी, चार की मौत..

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं लगातार हो रहे सड़क हादसे व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।

ताजा मामला अल्मोड़ा जिले के भैंसिया छाना ब्लॉक के जमराडी बखरिया के पास बरात में आ रही अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूत्रों के अनुसार तीन लोगों की मौके पर मौत दो लोगों की घायल की सूचना है। राहत और बचाव कार्य के लिए प्रशासन को सूचित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:  Weather Update:- इस साल सामान्य से अधिक होगी बारिश, पहाड़ी इलाकों में बढ़ सकती है परेशानी

जानकारी के मुताबिक मरने वालों में तीन पुरुष और एक महिला है, पुलिस ने बताया कि बागेश्वर के काफलीगैर क्षेत्र के मटेला से बारात कल पिथौरागढ़ के बेरीनाग गयी थी, शनिवार सुबह वापसी के दौरान ऑल्टो कार काफलीगैर रोड पर नौगांव-बखरिया के बीच बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गयी।

यह भी पढ़ें:  Breaking:- सीएम पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में सिलक्यारा टनल हुई ब्रेकथ्रू

जानकारी के मुताबिक मरने वालों में तीन पुरुष और एक महिला है। पुलिस ने बताया कि बागेश्वर के काफलीगैर क्षेत्र के मटेला से बारात कल पिथौरागढ़ के बेरीनाग गयी थी, शनिवार सुबह वापसी के दौरान ऑल्टो कार काफलीगैर रोड पर नौगांव-बखरिया के बीच बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गयी।

यह भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने वन एवं वन्य जीव सुरक्षा के लिए वन विभाग द्वारा कैंपा योजना से खरीदे गए 23 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

दुर्घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को दी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर राहत व बचाव अभियान चलाया, हादसे में 3 पुरुष और एक महिला समेत कुल 4 लोगों की मौत हो गयी। जबकि 2 लोग घायल हो गए हैं।