उत्तराखंड– ड्रीम 11 ने देवभूमि के धीरेंद्र को बनाया करोड़पति, ड्रीम 11 में टीम बनाकर जीते एक करोड़ रुपए. आप भी पढ़िए.

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड– लगातार युवा ड्रीम 11 में करोडपति बन रहे है। इसी पहले कई युवाओं का सपना साकार हुआ है। अब नई टिहरी निवासी युवक ने 1 करोड़ रुपए जीते है। Dream 11 क्रिकेट मैच खेलते समय चंबा के दिखोल गाव निवासी धीरेंद्र रावत ने एक करोड़ रुपए का मालिक बन गए। घर वालों में खुशी का ठिकाना ना रहा। धीरेंद्र ने नोटिफिकेशन के बाद जब अकाउंट चेक किया तो उसके अकाउंट में 70 लाख रूपये दिखे। धीरेंद्र रावत लम्बे समय से Dream 11 पर टीम बनाकर पैसे लगाते थे। धीरेंद्र रावत ने बताया कि वह आज शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया Vs अफगानिस्तान मैच में अपना भाग्य आजमाया था। मैच खत्म होने के बाद उसके पास एक करोड रुपए जीतने का मैसेज आया। एक करोड़ रुपए जीतने से धीरेंद्र बेहद खुश है। उसने बताया कि उसके अकाउंट में 24 घंटे के भीतर लगभग 70 लाख रुपये आ जाएंंगे। करीब 30 लाख रुपये टैक्स के रूप में कटेंगे। गांव के युवक के एक करोड़ रुपये की जीतने की चर्चा पूरे गांव और जिले भर में हो रही है।

यह भी पढ़ें:  अच्छी खबर–वंदे मातरम ग्रुप के अध्यक्ष शैलेन्द्र दानू द्रोण अवार्ड से सम्मानित, आप भी दीजिए बधाई...