उत्तराखंड– धीरेंद्र कुमार शास्त्री पहुंचे उत्तराखंड, संतो को दे रहे यज्ञ के लिए आमंत्रण, सोशल मीडिया पर साझा करी जानकारी…
पिछले कुछ दिनों से मीडिया की सुर्खियों में रहे आचार्य धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों बागेश्वर धाम सरकार से सैकडो किलोमीटर दूर देवो की शरण में है।
जी हा आचार्य धीरेंद्र कुमार शास्त्री इन दिनों उत्तराखंड में है। लगभग एक घटने पूर्व उनके द्वारा अपने सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी करते हुए बताया की आज 27 जनवरी है और वह दो से तीन दिन की यात्रा पर निकले है।
बागेश्वर बाला जी और की शन्यासी बाबा की कृपा से यज्ञ होने जा रहा है उसमे सभी स्थान, तीर्थ स्थानों,संतमहापुरुषों को आमंत्रण देने के लिए निकले है। सभी पगलो से कहा की कुछ दिनों के बाद वह धाम में आयेंगे।
उन्होंने कहा की दिव्य भूमि हिमालय की भूमि उत्तराखंड के जो क्षेत्र है जहा पर बड़े बड़े संत महात्मा की अलख फक्कड़ की साधना रही है तपस्वी,योगी, अलमातमा, विल्मातम उनके स्थानों के पद चिह्न के आशीर्वाद लेकर सब संतो को आमंत्रण दिया जा रहा है।
वह बहुत जल्द बागेश्वर धाम आ रहे है सनातन का झंडा गाड़े रहिए। कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे। इस दौरान वह उनके साथ आचार्य बालकृष्ण भी दिखाई दिए।