उत्तराखण्ड–आयुक्त दीपक रावत ने किया कलसिया पुल का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए यह दिशा निर्देश…

खबर शेयर करें -

 

हल्द्वानी। काठगोदाम स्थित कलसिया पुल पर चल रहे मरम्मत कार्य के चलते नैनीताल रोड पर भारी जाम की स्थिति बनी हुई है, जिससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

 

 

इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए कुमाऊं कमिश्नर एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने मौके पर पहुंचकर पुल का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को मरम्मत कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:  भ्रष्टाचार के खिलाफ धामी सरकार का अभियान जारी, 50,000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया सैनिक कल्याण अधिकारी

 

 

निरीक्षण के दौरान कमिश्नर रावत ने एनएचआई (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के अधिकारियों से कार्य की प्रगति की जानकारी ली और नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यातायात बाधित होने से लोगों को असुविधा हो रही है, जिसे जल्द से जल्द समाप्त किया जाए।

 

 

उन्होंने निर्देश दिया कि मरम्मत कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।निरीक्षण के दौरान एक चौंकाने वाली बात सामने आई कि पुल से नट-बोल्ट चोरी हो गए हैं, जिससे पुल की स्थिति और भी असुरक्षित हो गई है।

यह भी पढ़ें:  कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कृषि मेले और विकसित कृषि संकल्प अभियान की तैयारियों को लेकर की बैठक

 

 

इस पर कमिश्नर ने सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस प्रशासन को तुरंत मुकदमा दर्ज कर चोरों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।कमिश्नर रावत ने बताया कि काठगोदाम से नैनीताल तक सड़क चौड़ीकरण योजना के तहत पुल का नवनिर्माण भी प्रस्तावित है, लेकिन तब तक अस्थाई रूप से वैली ब्रिज के माध्यम से यातायात जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें:  उत्तराखंड में 38वीं नेशनल गेम्स को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले हजारों वालंटियर्स अब भी भुगतान के इंतज़ार में

 

 

मरम्मत कार्य को तेजी से पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। एनएचआई के अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि रविवार तक पुल की मरम्मत पूरी कर ली जाएगी और यातायात सुचारू कर दिया जाएगा।

 

 

वहीं स्थानीय लोगों और पर्यटकों को अब प्रशासन से उम्मीदें हैं कि जल्द ही जाम की समस्या से निजात मिलेगी।