उत्तराखण्ड–यहां मंडी के पास मिला ग्राफिक ऐरा यूनिवर्सिटी के छात्र का शव, पुलिस ने जांच की शुरू…

खबर शेयर करें -

बड़ी खबर–हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मंडी बाइपास के समीप जंगल मे ग्राफिक ऐरा के 19 वर्षीय छात्र दिव्यांशु पाण्डे निवासी हल्दूचौड दौलिया का शव मिलने से फैली सनसनी।

यह भी पढ़ें:  चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए-मुख्यमंत्री

मौके पर पहुंचे सीओ सीटी नितिश लोहनी एवं पुलिस टीम द्वारा युवक शव कब्जे में लेकर पहुचाया गया पोस्टमार्टम हाउस।

मृतक युवक के परिजन भी पहुंचे मौके पर” आज की शाम की घटना। पुलिस द्वारा घटना की जा रही है गहनता से जॉच।

यह भी पढ़ें:  अब छह साल का होने पर ही मिलेगा बच्चे को कक्षा एक में प्रवेश, नहीं मिलेगी किसी तरह की छूट